Greater Noida: ऑटोरिक्शा में रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटा, 1 व्यक्ति गिरफ्तार
Brutality to dog: ग्रेटर नोएडा (यूपी) पुलिस ने ऑटो रिक्शा (auto rickshaw) में रस्सी से बांधकर कुत्ते (dog) को घसीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर 5 सेकंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक ऑटो रिक्शा के पीछे कुत्ते को रस्सी से बांधकर घसीटते देखा जा सकता है और ऑटो रिक्शा की पिछली नंबर प्लेट नहीं है।
उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि घटना कासना थाना क्षेत्र में गांव डाढा के पास की है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को इस मामले में पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच में पाया गया कि यह ऑटो रिक्शा गांव डाढा निवासी नितिन का है। उन्होंने बताया कि नितिन को गिरफ्तार कर लिया गया है।(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta