• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Tragic road accident in Sonbhadra Uttar Pradesh
Written By
Last Modified: सोनभद्र , मंगलवार, 6 मई 2025 (00:50 IST)

UP के सोनभद्र में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Tragic road accident in Sonbhadra Uttar Pradesh
Sonbhadra Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर खड़े एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है। दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दी लेकिन क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों के समझाने पर मान गए और जाम खुलवा दिया।
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है। सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम 5.30 बजे नौगढ़ चकिया मार्ग पर स्थित ग्राम बनौरा के पास इश्तियाक (55) और उसकी पुत्रवधू अफसाना (25) एवं उसके सात वर्षीय पौत्र शराफ़त सड़क पर खड़े थे, उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दी लेकिन क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों के समझाने पर मान गए और जाम खुलवा दिया। सीओ ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा चालक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Gujarat HSC Result : गुजरात बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कला और विज्ञान में कितने फीसदी छात्र हुए उत्‍तीर्ण