• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 Nepali devotees died due to car overturning in Muzaffarpur
Last Updated :मुजफ्फरपुर , शनिवार, 1 फ़रवरी 2025 (23:07 IST)

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, मुजफ्फरपुर में पलटी गाड़ी, महाकुंभ से लौट रहे 5 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, मुजफ्फरपुर में पलटी गाड़ी, महाकुंभ से लौट रहे 5 नेपाली श्रद्धालुओं की मौत - 5 Nepali devotees died due to car overturning in Muzaffarpur
Muzaffarpur Bihar News : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में महाकुंभ से लौट रहे नेपाल के 5 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं थीं। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पटना के एक अस्पताल में ले जाया गया है। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही उनकी गाड़ी पलट गई। चालक ने एक मोटरसाइकल को बचाने की कोशिश में गाड़ी को काफी तेजी से मोड़ा। 
 
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त विनीता सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार से जा रही उनकी गाड़ी पलट गई। उन्होंने कहा, चश्मदीदों के अनुसार चालक ने एक मोटरसाइकल को बचाने की कोशिश में गाड़ी को काफी तेजी से मोड़ा। हादसे में जान गंवाने वाले सभी नेपाल के महोत्तरी जिले के रहने वाले थे।
उन्होंने कहा, तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पटना के एक अस्पताल में ले जाया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Delhi Assembly Elections 2025 : जापान से लौटते ही दिल्ली चुनाव के प्रचार में जुटे CM मोहन यादव, बोले- जनता झूठेलाल को जान चुकी है