• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Akhilesh angry over daughter Aditi Yadav's X account
Last Updated :लखनऊ , मंगलवार, 13 मई 2025 (19:07 IST)

अखिलेश यादव नाराज, बेटी के नाम वाले फर्जी एक्स अकाउंट पर पीएम की आपत्तिजनक तस्वीर

Akhilesh angry
Akhilesh angry: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी बेटी अदिति यादव के नाम वाले फर्जी अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सपा प्रमुख ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 24 घंटे पूरे हुए। इसे हमारी प्राथमिकी से कम नहीं समझा जाए।
 
उन्होंने कहा कि इसी बीच हमारी नजर में ऐसी कई पोस्ट आई हैं, जो बेहद आपत्तिजनक हैं। यहां तक कि हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के मिलते-जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं।ALSO READ: अखिलेश बोले, आतंकवाद की जड़ पर हमला करना होगा, टहनियां अपने आप सूख जाएंगी
 
यादव ने इसी पोस्ट में आगे कहा कि ऐसी तस्वीरों व विचारों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है। ये सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता है, जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है।ALSO READ: भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और अन्याय चरम पर : अखिलेश यादव
 
उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सरकार का साइबर सुरक्षा प्रकोष्ठ चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में भी पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतजार है। साक्ष्य संलग्न है। सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम से बने एक अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की गई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta