• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. etawah omg train shaped bright light seen in the sky in uttar pradesh
Written By हिमा अग्रवाल
Last Updated : मंगलवार, 13 सितम्बर 2022 (00:29 IST)

UP में आसमान में दिखी रहस्यमयी लाइट, ऐसे लगा जैसे आकाश में चल रही थी ट्रेन

sky
सीतापुर। उत्तरप्रदेश के कई जिलों में रहस्यमयी रोशनी आसमान दिखाई दी है। सोमवार की शाम आसमान में कतार से चलती यह रोशनी लोगों में कौतूहल का विषय बनी हुई है, कोई इसे आसमान में तारोन का टिमटिमाता समूह बता रहा है तो कोई इसे बल्बों की झालर की तरह देख रहा है। रोशनी ऐसे लग रही थी मानो आकाश में ट्रेन चल रही है। यह किसी को समझ में नही आ रहा है कि वास्तव में यह क्या है। 
कुछ लोगों का अनुमान है कि आकाश से जैसे ही फाइटर प्लेन आगे निकलता है, उसके बाद इस तरह की रंगीन रोशनी आसमान में नजर आती है। ओरैया, इटावा जिले में भी इस रंगीन लाइट की रोशनी को देखा गया है। इटावा के बसरेहर और कचौरा चौराहे के कतारबद्ध रंगीन रोशनी ने लोगों को अपनी तरफ बरबस आकर्षित किया।
देखते ही देखते यह रोशनी कौतूहल का विषय बन गई। तभी आसमान में टिमटिमाता रंगीन रोशनी का समूह किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब इस वीडियो की चारों तरफ चर्चा है।
ये भी पढ़ें
कुमारस्वामी ने कर्नाटक सीएम बोम्मई को लिखा पत्र, हिन्दी दिवस नहीं मनाने का आग्रह