गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chance of rain in UP, Bihar and Chhattisgarh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 अगस्त 2022 (09:22 IST)

Weather Alert: यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Weather Alert: यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम - Chance of rain in UP, Bihar and Chhattisgarh
नई दिल्ली। राजस्थान के मध्य भागों पर कम दबाव का क्षेत्र अब दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्र में स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है और 18 अगस्त की शाम तक धीरे-धीरे कम दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना है।
 
मानसून की ट्रफ मध्य समुद्र तल से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, जयपुर, ग्वालियर, वाराणसी, गया, मालदा और फिर पूर्व की ओर मणिपुर और बांग्लादेश और दक्षिण असम में अच्छी तरह से चिह्नित निम्न दबाव क्षेत्र से गुजर रही है।
 
स्काईमेट के अनुसार पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अपतटीय ट्रफ रेखा दक्षिण गुजरात से महाराष्ट्र तट तक फैली हुई है। रायलसीमा से तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक उत्तर-दक्षिण की ट्रफ रेखा निचले स्तर पर फैली हुई है। 19 अगस्त को बंगाल की उत्तरी खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात और दक्षिण राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। राजस्थान के शेष हिस्सों, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्रप्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, मेघालय और हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बिहार, आंतरिक तमिलनाडु, केरल और आंतरिक ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

 
हल्की से मध्यम बारिश के आसार : अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, कच्छ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात के शेष हिस्सों, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, राजस्थान के शेष हिस्सों, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
मध्यप्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, सिक्किम, तमिलनाडु और तटीय आंध्रप्रदेश में हल्की बारिश संभव है। उत्तरप्रदेश, बिहार और आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें
डीएसपी राजिन्दर सिंह वर्मा को राष्ट्रपति पुलिस पदक