शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chances of rain in MP, UP and Chhattisgarh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (08:51 IST)

Weather Updates: एमपी, यूपी औार छत्तीसगढ़ में वर्षा की संभावना, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम

Chance of rain
नई दिल्ली। मानसून ट्रफ अब अमृतसर चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही है। विंड शीयर जोन दक्षिण प्रायद्वीप पर लगभग 11 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है। दक्षिण आंध्रप्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक निचले स्तरों पर फैली हुई है। निचले स्तरों पर उत्तर-पूर्वी उत्तरप्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। लक्षद्वीप, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्रप्रदेश, असम के पश्चिमी हिस्सों और उत्तराखंड और राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
स्काईमेट के अनुसार उत्तर-पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल, आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, उत्तर और उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, राजस्थान और पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। झारखंड, पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात के शेष हिस्सों, उत्तरी तटीय ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश हुई।

 
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश की तलहटी, असम के कुछ हिस्सों, नगालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ और लद्दाख में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।
ये भी पढ़ें
एक बाइक पर 7 सवारी देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल