गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Policemen were stunned to see 7 rides on a bike
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (11:23 IST)

एक बाइक पर 7 सवारी देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल

एक बाइक पर 7 सवारी देखकर दंग रह गए पुलिसकर्मी, वीडियो हुआ वायरल - Policemen were stunned to see 7 rides on a bike
शिवहर (बिहार)। बिहार के शिवहर जिले से एक अनोखा वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स 4 बच्चों और 2 महिलाओं को बाइक पर बिठाकर ले जा रहा है और वह भी बिना हेलमेट के। चेकिंग के दौरान जब पुलिस की नजर इस युवक पर पड़ी तो वो दंग रह गए।
 
पुलिस वालों से उसने कहा कि कुछ जरूरी काम था। इसलिए एकसाथ घर से निकलना पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक को समझाइश देकर छोड़ दिया। लेकिन जाते-जाते युवक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि क्या करें साहब पेट्रोल इतना महंगा हो गया है। 3-4 चक्कर लगाने से अच्छा तो एकसाथ ही जाना है।
 
पुलिस की कार्रवाई के दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग शेयर कर रहे हैं। इतना ही नहीं वीडियो को मनोरंजन के तौर पर ले रहे हैं और लोग इस पर चटकारे ले रहे हैं।