मतदाताओं में दिखा उत्साह, वोटिंग में नेता और फिल्म स्टार्स भी नहीं रहे पीछे (फोटो)
Telangana Voting : केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, भारत राष्ट्र समिति (BRS) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता और अभिनेता अल्लू अर्जुन गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में सबसे पहले भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में शामिल रहे। मतदान के लिए नेताओं और अभिनेताओं के साथ ही आम लोग भी खासे उत्साहित है।
तेलूगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन ने जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर डाला वोट। ट्वीट किया अंगुली पर स्याही लगे हाथ का फोटो।
अभिनेता वैंकटेश ने हैदराबाद में किया मतदान। अभिनेता चिरंजीवी अपने परिवार के साथ के जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे।
बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता ने डाला वोट। लोगों से बड़ी संख्या में बाहर आने और अपने मत का प्रयोग करने की अपील की।
जी किशन रेड्डी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां काचीगुडा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि मतदान की जिम्मेदारी पूरी किए बिना किसी को राजनीतिक व्यवस्था की आलोचना करने का अधिकार नहीं है।
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शास्त्रीपुरम के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।