शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. pictures of Kabul airport
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (18:16 IST)

काबुल एयरपोर्ट पर दिखी मार्मिक तस्वीरें, रोते मासूम को देख भर आई आंखें, विमान में नहीं थी पांव रखने की जगह

काबुल एयरपोर्ट पर दिखी मार्मिक तस्वीरें, रोते मासूम को देख भर आई आंखें, विमान में नहीं थी पांव रखने की जगह - pictures of Kabul airport
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानी लोगों में दहशत का माहौल दिखाई दे रहा है। काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़कर जाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। हर व्यक्ति किसी भी कीमत पर देश छोड़कर जाने को तैयार है।
 
हवाई अड्डे पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को हवा में गोलियां चलानी पड़ी। इस बीच एक बच्चा अपने माता पिता से बिछड़ गया। सोशल मीडिया पर रोते हुए मासूम की तस्वीरें वायरल हो गई। इसे देख लोगों की आंखें भर आई। बहरहाल इस तस्वीर को देख लोगों के जेहन में 2015 में हुए सीरिया वॉर की यादें ताजा हो गई।
 
काबुल से जाने वाले विमान में क्षमता से कई अधिक अफगानी यात्री उड़ान भर रहे हैं। ऐसे ही वायरल एक तस्वीर में सैकड़ों यात्री एक दूसरे से सटे बैठे दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि 150 सीटर इस यूएस सी 17 विमान में 800 यात्री सवार थे।

उल्लेखनीय है कि लोग 2001 से पहले के अफगानिस्तान को याद कर डरे हुए हैं जब यहां सजा के तौर पर पत्थर से मारने और सार्वजनिक तौर पर फांसी की सजा दी जाती थी।