गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. airforce c17 globemaster returns from kabul
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 अगस्त 2021 (18:38 IST)

काबुल से जामनगर लौटा वायुसेना का C-17 विमान, 100 से अधिक भारतीय थे सवार

afghanistan
जामनगर। भारतीय वायुसेना का एक विमान अफगानिस्तान के काबुल से 100 से अधिक लोगों को लेकर गुजरात के जामनगर में मंगलवार को उतरा।
 
एक अधिकारी ने बताया कि सी-19 विमान दोपहर 12 बजे से ठीक पहले जामनगर में भारतीय वायुसेना अड्डे पर उतरा। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में पैदा हुए मौजूदा हालात के मद्देनजर आपात स्थिति में लोगों को वहां से निकाले जाने के तहत विमान ने भारतीय कर्मियों को लेकर काबुल से उड़ान भरी थी।
 
अधिकारी ने बताया कि सी-17 विमान में सवार यात्रियों के विमान से उतरने पर वहां मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया।