रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Modi government reduces corporate tax, share market jumps
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 सितम्बर 2019 (14:05 IST)

कंपनियों को मोदी सरकार की बड़ी राहत, सेंसेक्स में 2000 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 11200 पार

कंपनियों को मोदी सरकार की बड़ी राहत, सेंसेक्स में 2000 से ज्यादा अंकों का उछाल, निफ्टी भी 11200 पार - Modi government reduces corporate tax, share market jumps
मुंबई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने एक अध्यादेश लाकर घरेलू कंपनियों, नई स्थानीय विनिर्माण कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट कर कम करने का प्रस्ताव दिया है। इस ऐलान के बाद बाजार में रौनक लौट आई है। सेंसेक्स में 2021 अंकों का उछाल आ गया, जबकि निफ्टी भी 610 अंक चढ़कर एक बार फिर 11000 के पार हो गया।

सुबह 9:30 के आसपास सेंसेक्स 107 अंकों की बढ़त के साथ 36200.79 पर था, उस समय निफ्टी 15 अंक चढ़कर 10,719.80 पर था। जैसे ही वित्तमंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स घटाने की घोषणा की। शेयर बाजार में बहार आ गई। निवेशकों ने बाजार में जमकर निवेश किया और दोपहर 2 बजे 2021 अंक बढ़कर 38115 तक जा पहुंचा। निफ्टी भी 610 अंक बढ़कर 11315 तक पहुंच गया। 
वित्तमंत्री ने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी प्रोत्साहन का लाभ नहीं ले तो उसके पास 22 प्रतिशत की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प है।
 
इससे पहले यानी कल गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 470.41 अंक की गिरावट के साथ 36,093.47 पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों की गिरावट देखी गई थी। दिनभर में  सेंसेक्स में 500 अंकों की गिरावट देखी गई थी।