रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi attacks Modi
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (11:29 IST)

प्रियंका गांधी ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर किया Tweet, मोदी सरकार को बताई हकीकत

Priyanka Gandhi
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को निशाना साधा और दावा किया कि इस सरकार में निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है।
 
ट्वीट कर बताई हकीकत : एक खबर साझा करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि चकाचौंध दिखाकर रोज '5 ट्रिलियन-5 ट्रिलियन' बोलते रहने या मीडिया की हेडलाइन मैनेज करने से आर्थिक सुधार नहीं होता। विदेशों में प्रायोजित इवेंट करने से निवेशक नहीं आते। प्रियंका ने आरोप लगाया कि निवेशकों का भरोसा डगमगा चुका है। आर्थिक निवेश की जमीन दरक गई है।
ALSO READ: मोदी के मंत्री के बयान पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- ये नहीं चलेगा
प्रियंका ने जो खबर शेयर की है, उसके मुताबिक अंतरराष्ट्रीय निवेशकों का मोदी सरकार में विश्वास लगातार कम हो रहा है जिसका नतीजा है कि पिछले 3 महीनों में ही बाहर के निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 4.5 अरब डॉलर निकाल लिए हैं।
ये भी पढ़ें
साजिश नाकाम, PAK बैट कमांडो और आतंकी कर रहे थे भारत में घुसपैठ की कोशिश