मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi says, severe recession in the country, people in govt are silent
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2019 (16:01 IST)

देश में 'भयंकर मंदी', खत्म हो रही हैं नौकरियां लेकिन सरकार के लोग खामोश हैं : प्रियंका

देश में 'भयंकर मंदी', खत्म हो रही हैं नौकरियां लेकिन सरकार के लोग खामोश हैं : प्रियंका - Priyanka Gandhi says, severe recession in the country, people in govt are silent
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अर्थव्यवस्था में सुस्ती को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस 'भयंकर मंदी' पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सरकार में बैठे लोगों का मुंह नहीं खुल रहा है।
 
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'देश का आम नागरिक भाजपा सरकार के शीर्ष नेताओं से, वित्त मंत्री से इस भयंकर मंदी पर भी कुछ सुनना चाहता है। फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं, नौकरियां खत्म हो रही हैं, लेकिन सरकार के लोगों का मुंह नहीं खुल रहा। क्यों?
 
प्रियंका ने एक खबर भी शेयर की जिसके मुताबिक वाहनों की बिक्री में पिछले 19 वर्षों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है और ऑटो क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों की नौकरी जाने का खतरा है।
 
उल्लेखनीय है कि 26 जुलाई को भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ऑटो क्षेत्र के संकट से घिरे होने संबंधी खबरों को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा था और इस पर सरकार की चुप्पी को खतरनाक बताया था।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'ऑटो सेक्टर के 10 लाख लोगों की नौकरी पर खतरा है। यहां काम कर रहे लोगों को अपनी रोजी-रोटी के नए ठिकाने ढूंढने पड़ेंगे।'