सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PAK बैट कमांडो और आतंकी कर रहे थे भारत में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने ग्रेनेड से मार गिराया
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2019 (12:00 IST)

साजिश नाकाम, PAK बैट कमांडो और आतंकी कर रहे थे भारत में घुसपैठ की कोशिश

Indian Army | PAK बैट कमांडो और आतंकी कर रहे थे भारत में घुसपैठ की कोशिश, सेना ने ग्रेनेड से मार गिराया
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से नापाक हरकतें थम नहीं रही हैं। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लांचिंग पैड की ओर से घुसपैठ का नया वीडियो सामने आया है। यह वीडियो 12 और 13 सितंबर का बताया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) की ओर से घुसपैठ की कोशिश के दौरान पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो और आतंकियों पर भारतीय सेना ने ग्रेनेड से हमला किया और उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया।

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टास्क (BAT) की ओर से हाजीपीर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की गई, जिसे भारतीय सेना ने सफल नहीं होने दिया।

भारतीय सेना ने घुसपैठियों पर ग्रेनेड दागे। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि सेना के ग्रेनेड हमले में कितने घुसपैठिए हताहत हुए हैं। बताया जा रहा है कि इसमें पाकिस्तानी सेना का काफी नुकसान हुआ है।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (ASG) कमांडो और आतंकियों पर ग्रेनेड से हमला किया। सेना के मुताबिक, अगस्त में नियंत्रण रेखा से पाकिस्तान ने 15 बार घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने विफल किया।

250 से ज्यादा आतंकी : एलओसी के बेहद करीब पाक सेना ने आतंकियों के लांच पैड बना रखे हैं। ये लांच पैड नियंत्रण रेखा से कुछ सौ मीटर से 2 किमी की दूरी पर हैं। खबरों के मुताबिक, इन लांच पैड्स में 250 से अधिक आतंकवादी हैं।