शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aditi Ashok
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (20:10 IST)

अदिति ने अंत में की गई बर्डी से एलपीजीए में कट हासिल किया

Aditi Ashok
डाली सिटी (कैलिफोर्निया)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए मेडीहील चैंपियनशिप के दूसरे दौर में 15वें और 16वें होल में की गई बर्डी से 1 ओवर 73 का कार्ड खेलकर कट हासिल किया। अदिति ने पहले दौर में 74 का कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर 3 ओवर 147 का रहा।
 
सो यिओन रियू ने 2 अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने दक्षिण कोरिया की सेई यंग किम और अमेरिका की रेयान ओटूले पर 1 स्ट्रोक की बढ़त हासिल की।
 
दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे 1 बैग में 2 कार्ड रखे गए और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने 1 कार्ड चुना, जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया। लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL live RCBvsSRH : रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल