मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aditi Ashok
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (20:10 IST)

अदिति ने अंत में की गई बर्डी से एलपीजीए में कट हासिल किया

अदिति ने अंत में की गई बर्डी से एलपीजीए में कट हासिल किया - Aditi Ashok
डाली सिटी (कैलिफोर्निया)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए मेडीहील चैंपियनशिप के दूसरे दौर में 15वें और 16वें होल में की गई बर्डी से 1 ओवर 73 का कार्ड खेलकर कट हासिल किया। अदिति ने पहले दौर में 74 का कार्ड खेला था जिससे उनका कुल स्कोर 3 ओवर 147 का रहा।
 
सो यिओन रियू ने 2 अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने दक्षिण कोरिया की सेई यंग किम और अमेरिका की रेयान ओटूले पर 1 स्ट्रोक की बढ़त हासिल की।
 
दोनों टीमों ने ओटीएम का विकल्प चुना जिससे 1 बैग में 2 कार्ड रखे गए और मुंबई क्रिकेट संघ तदर्थ समिति के सदस्य उन्मेश खानविलकर ने 1 कार्ड चुना, जो आकाश टाइगर्स का था जिससे उन्होंने जूनियर तेंदुलकर को हासिल किया। लीग 14 मई से वानखेडे स्टेडियम में शुरू होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL live RCBvsSRH : रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद मैच का ताजा हाल