शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vani Kapoor, Golfer Aditi Ashok,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019 (17:10 IST)

वाणी, अदिति और दीक्षा विक ओपन में कट से चूकीं

वाणी, अदिति और दीक्षा विक ओपन में कट से चूकीं - Vani Kapoor, Golfer Aditi Ashok,
जीलोंग। फ्रंट नाइन में निराशाजनक कार्ड से भारतीय गोल्फर वाणी कपूर की एलपीजीए पदार्पण में कट में प्रवेश करने की उम्मीद टूट गई और वह आईएसपीए हांडा विक ओपन के दूसरे दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेलकर बाहर हो गई। 

 
 
वाणी ने दो डबल बोगी, दो बोगी और तीन बर्डी लगाई लेकिन वह शीर्ष 65 में पहुंचने के लिए कट में जगह बनाने से दो शॉट से चूक गई। वाणी ने कुल 146 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 77वें स्थान पर रहीं जबकि कट एक अंडर 144 का था। 
 
दो अन्य भारतीय गोल्फर अदिति अशोक (73, 76) और दीक्षा डागर (78, 72) भी कट में प्रवेश करने से चूक गई जो क्रमश : संयुक्त 109वें और 124वें स्थान पर रहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हमने श्रृंखला के शुरुआती मैच में की गलतियों से सीख ली : रोहित