मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anirban Lahiri, Indian Golfer, Golf Tournament
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 जनवरी 2019 (14:52 IST)

भारतीय गोल्फर लाहिड़ी ने 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 70वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर लाहिड़ी ने 70 का कार्ड खेला, संयुक्त 70वें स्थान पर - Anirban Lahiri, Indian Golfer, Golf Tournament
ला क्विंटा (कैलिफोर्निया)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने यहां डेजर्ट क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 70वें स्थान पर चल रहे हैं।
 
 
टूर्नामेंट में कट तीसरे दौर के बाद होगा। फिल मिकेलसन (48) ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ संख्या है, उन्होंने 12 अंडर 60 का कार्ड खेला, जिससे वह पीजीए इतिहास में तीन बार 60 या इससे बेहतर का कार्ड खेलने वाले पहले गोल्फर बन गए। एडम लोंग नौ अंडर के कार्ड से दूसरे स्थान पर हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शारापोवा ने वोज्नियाकी को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह पक्की की