मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Golfer Shubhankar Sharma, Anirban Lahiri, Open Golf Championship
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (16:41 IST)

शुभंकर शर्मा ने कट में प्रवेश किया, कट से चूके अनिर्बान लाहिड़ी

Golfer Shubhankar Sharma
कार्नोस्टी (स्काटलैंड)। उभरते हुए स्टार गोल्फर शुभंकर शर्मा ने 147वीं ओपन चैम्पियनशिप में कट में प्रवेश किया, जिससे वे किसी भी मेजर टूर्नामेंट में कट हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय गोल्फर बन गए, जबकि अनिर्बान लाहिड़ी का सफर थम गया।


शुभंकर 73 और 71 के कार्ड से कुल दो ओवर 144 के स्कोर से संयुक्त रूप से 53वें स्थान पर हैं। वहीं लाहिड़ी 36 होल में केवल एक बर्डी कर सके, जिससे वे 74 और 76 के कार्ड से आठ ओवर के कुल स्कोर से कट में जगह बनाने से चूक गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने नीदरलैंड से खेला 2-2 से ड्रा