शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shubhankar Sharma
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अगस्त 2018 (15:51 IST)

शुभंकर और अनिर्बान 100वीं पीजीए चैंपियनशिप में कट से चूके

शुभंकर और अनिर्बान 100वीं पीजीए चैंपियनशिप में कट से चूके - Shubhankar Sharma
सेंट लुईस (मिसोरी)। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और शुभंकर शर्मा का अभियान यहां 100वीं पीजीए चैंपियनशिप में निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ, क्योंकि दोनों दूसरे दौर के बाद 3 ओवर 143 के समान स्कोर से कट से चूक गए।
 
 
2 बार के अमेरिकी ओपन विजेता ब्रुक्स कोपका ने फ्रंट नाइन में 30 के स्कोर से 4 अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे उन्होंने कुल 12 अंडर 198 का स्कोर बनाया। वे इस तरह 1 ही वर्ष में अमेरिकी ओपन और पीजीए चैंपियनशिप जीतने वाले 5वें खिलाड़ी बन सकते हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के दूसरे स्थान पर चल रहे एडम स्काट से 2 शॉट की बढ़त बनाए हैं।
 
भारतीयों के लिए दिन निराशाजनक रहा। शुभंकर ने दूसरे दौर में 74 का कार्ड खेला और कट से चूक गए, वहीं पहले दौर में 70 का कार्ड खेलने वाले लाहिड़ी ने 3 ओवर 73 का कार्ड खेला और वे भी कट से बाहर हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विजय शंकर चोट के कारण चतुष्कोणीय 'ए' सीरीज से बाहर