शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger Woods wins Masters for first major title in 11 years
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (14:38 IST)

टाइगर वुड्स ने 11 वर्ष बाद जीता मास्टर्स खिताब

Tiger Woods। टाइगर वुड्स ने 11 वर्ष बाद जीता मास्टर्स खिताब - Tiger Woods wins Masters for first major title in 11 years
अगस्ता। पूर्व नंबर एक गोल्फर अमेरिका के टाइगर वुड्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए 11 वर्ष के लंबे अंतराल बाद अपना पहला और करियर का कुल पांचवां मास्टर्स खिताब जीत इतिहास रच दिया है।
 
43 साल के वुड्स कई वर्षों से पीठ की चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण कई बार उनकी सर्जरी हो चुकी है, ऐसे में एक समय उनके करियर पर विराम लगता दिख रहा था। हालांकि गोल्फ के इतिहास में कमाल की वापसी करते हुए उन्होंने अपने करियर का 15वां मेजर खिताब जीत 11 वर्षों का खिताबी सूखा समाप्त कर दिया है।
 
वुड्स ने आखिरी बार वर्ष 2008 में यूएस ओपन के रूप में मेजर खिताब जीता था। उन्होंने अमेरिकी प्रतिद्वंद्वियों के बीच फाइनल राउंड में अंडर-पार 70 का स्कोर किया और कुल 13 अंडर 275 के स्कोर के साथ एक शॉट से जीत और 20 लाख डॉलर की जबरदस्त ईनामी राशि अपने नाम कर फिर से ‘ग्रीन जैकेट’ पहनने का गौरव हासिल किया।
 
अगस्ता नेशनल में खिताब की होड़ सभी अमेरिकी दिग्गजों के बीच रही जिसमें विश्व के दूसरे नंबर के डस्टिन जॉनसन, तीन बार के मेजर चैंपियन ब्रुक्स कोएप्का और शैन्डर शॉफेले कुल 276 के स्कोर के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
ये भी पढ़ें
विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल को छोड़ेंगे स्मिथ और वॉर्नर