मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. World Cup 2019 Australia David Warner Steve Smith
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (14:48 IST)

विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल को छोड़ेंगे स्मिथ और वॉर्नर

विश्व कप टीम में चुने जाने के बाद आईपीएल को छोड़ेंगे स्मिथ और वॉर्नर - World Cup 2019 Australia David Warner Steve Smith
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई विश्व कप टीम में चुने गए बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ इस महीने के आखिर में अपनी आईपीएल टीमों को छोड़कर 2 मई से शुरू हो रहे राष्ट्रीय टीम के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे।
 
स्मिथ और वॉर्नर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेल रहे हैं। दोनों ने गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी की है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि आईसीसी विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम दो मई से ब्रिसबेन में राष्ट्रीय क्रिकेट सेंटर पर अभ्यास करेगी। वॉर्नर आईपीएल में 400 रन बनाकर आरेंज कैप हासिल कर चुके हैं जबकि स्मिथ ने 7 मैचों में 186 रन बनाए हैं।
 
राजस्थान को 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से और 4 मई को दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है, वहीं सनराइजर्स का सामना 2 मई को मुंबई और 4 मई को आरसीबी से होगा।
 
तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ और हरफनमौला मार्कस स्टोइनिस को भी विश्व कप टीम में चुना गया है, जो इस महीने के आखिर में मुंबई इंडियंस और आरसीबी को छोड़ देंगे। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में पहला मैच 1 जून को अफगानिस्तान से खेलना है।
ये भी पढ़ें
ICC WORLD CUP 2019 : विश्वकप क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह