मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2019 Squad Vijay Shankar, DK, Jadeja included no place for Rayudu Pant in 15 man squad
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (16:52 IST)

ICC WORLD CUP 2019 : विश्वकप क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह

ICC WORLD CUP 2019 : विश्वकप क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत को नहीं मिली जगह - Cricket World Cup 2019 Squad Vijay Shankar, DK, Jadeja included no place for Rayudu Pant in 15 man squad
भारतीय चयनकर्ताओं ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की सोमवार को घोषणा कर दी, जिसमें ओपनर लोकेश राहुल, ऑलराउंडर विजय शंकर और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह मिली है, जबकि प्रबल दावेदार माने जा रहे अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत विश्वकप टीम में जगह बनाने से चूक गए।
 
विराट कोहली विश्वकप टीम में कप्तानी संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। टीम में जगह बनाने के लिए कई दावेदारों की होड़ में राहुल, विजय और कार्तिक भाग्यशाली रहे जबकि कुछ समय पहले तक विश्वकप टीम के लिए सुनिश्चित माने जा रहे युवा पंत पर चयनकर्ताओं ने दांव नहीं लगाया।
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी विश्वकप टीम में जगह बना ली। पंत के अलावा अंबाती रायुडू भी विश्वकप टीम में जगह बनाने से चूक गए। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयन पैनल ने बीसीसीआई के मुख्यालय में सोमवार को टीम का चयन किया।
 
चयन समिति के प्रसाद ने कहा कि बेहतर विकेटकीपिंग के कारण दिनेश कार्तिक को टीम में मौका दिया गया है। इसके चलते ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिल पाया। विजय शंकर को ऑलराउंडर के रूप में मौका दिया गया है।

चयन पैनल और कप्तान विराट कोहली ने मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में बैठक की जिसके बाद दोपहर में 15 सदस्यीय विश्वकप टीम की घोषणा की गई। चयन समिति के प्रमुख प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि 20 खिलाड़ियों का पूल चुन लिया गया है, जिनमें से 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी। इस चयन में आईपीएल के प्रदर्शन का कोई हाथ नहीं रहेगा। लेकिन संभवत: ऐसा लगता है कि पंत ने आईपीएल के कई मैचों में जिस तरह अपने विकेट गंवाए वह उनके टीम से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण रहा।
 
मध्यक्रम के बल्लेबाज़ अंबाती रायुडू दुर्भाग्यशाली रहे कि आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वे चौथे स्थान के लिए टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। यह दिलचस्प है कि ‘कॉफी विद करण’ शो में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को टीम में जगह मिली है, हालांकि दोनों का मामला अभी बीसीसीआई के लोकपाल के सामने लंबित पड़ा है और इस मामले में लोकपाल का फैसला आना बाकी है।

 
राहुल को हाल के लगातार अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला और वह टीम में वैकल्पिक ओपनर या चौथे नंबर के बल्लेबाज़ के रूप में जगह बनाने में कामयाब रहे। विश्वकप टीम में सबसे बड़ा चेहरा ऑलराउंडर विजय शंकर का है, जिन्होंने भारत के लिए अब तक 9 वनडे और 9 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं। 28 साल के विजय ने इस साल 18 जनवरी को अपना वनडे पदार्पण किया था और लगभग तीन महीने बाद ही वे विश्वकप टीम में जगह बना गए। 
 
लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा के लिए भी पिछले कुछ महीने अच्छे रहे और वे तीसरे स्पिनर के रूप में भारतीय टीम में शामिल हो गए। लंबे समय तक सीमित ओवरों की टीम से नज़रअंदाज़ रहे जडेजा को पिछले साल इंग्लैंड दौरे में आखिरी टेस्ट में मौका मिला और इस मौके को उन्होंने दोनों हाथों से भुनाया और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड का टिकट पा लिया।

टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी। 
ये भी पढ़ें
टीम चयन में 3 खामी, जो वर्ल्डकप जीतने के सपने पर फेर सकती है पानी