रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MC Mary Kom boxing
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2019 (00:21 IST)

मोहम्मद अली को टेलीविजन पर देखने के बाद मैरीकॉम ने शुरू की मुक्केबाजी

मोहम्मद अली को टेलीविजन पर देखने के बाद मैरीकॉम ने शुरू की मुक्केबाजी - MC Mary Kom boxing
पणजी। छ: बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक विजेता एमसी मैरीकॉम ने शनिवार को यहां कहा कि दिग्गज मुक्केबाज मोहम्मद अली के मुकाबले को टेलीविजन पर देखने के बाद उन्होंने इस खेल में हाथ आजमाने का फैसला किया।
 
मणिपुर की इस मुक्केबाज ने कहा कि शुरुआती दौर में उन्हें जैकी चेन की एक्शन फिल्मों के अलावा अक्षय कुमार, संजय दत्त, सन्नी देओल जैसे बॉलीवुड सितारों की एक्शन फिल्मों से प्रेरणा मिलती थी। मोहम्मद अली के मुकाबले को टेलीविजन पर देखने के बाद मुक्केबाजी के लिए मुझे प्रेरणा मिली। मैंने खुद से कहा कि अगर पुरुष मुकाबला कर सकते है तो महिला क्यों नहीं? 
 
उन्होंने कहा कि मैं अक्षय कुमार, संजय दत्त सन्नी देओल और दूसरे सितारों की बॉलीवुड फिल्में देखती थीं। 36 साल की इस मुक्केबाज ने कहा कि टोकियो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने के लिए वे 100 से 120 प्रतिशत मेहनत कर रही हैं। (भाषा)