गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL Live score DCvsRR, Cricket
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (20:37 IST)

IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्स

IPL 2019 : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स मैच के हाईलाइट्स - IPL Live score DCvsRR, Cricket
दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच फिरोज शाह कोटला में खेले गए आईपीएल के 53वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 115 रन बनाए और दिल्ली को 116 रनों का लक्ष्य दिया था। दिल्ली ने इस आसान से लक्ष्य को 16.1 ओवर में 5 विकेट के गंवाकर (121) हासिल कर लिया। मैच का हाईलाइट्स 

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया 

16.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 121/5
ऋषभ पंत 53 और अक्षर पटेल 1 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, शेर्फीन रदरफोर्ड आउट
श्रेयस गोपाल ने शेर्फीन रदरफोर्ड (11) को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट किया
15.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 106/5 

15 ओवर में दिल्ली का स्कोर 100/4
ऋषभ पंत 39 और शेर्फीन रदरफोर्ड 5 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का चौथा विकेट गिरा, कोलिन इनग्राम आउट
ईश सोढ़ी ने कोलिन इनग्राम (12) को अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट किया
13.4 ओवर में दिल्ली का स्कोर 83/4 

13 ओवर में दिल्ली का स्कोर 81/3
ऋषभ पंत 27 और कोलिन इनग्राम 11 रन बनाकर नाबाद 

11 ओवर में दिल्ली का स्कोर 75/3
ऋषभ पंत 24 और कोलिन इनग्राम 8 रन बनाकर नाबाद 

9 ओवर में दिल्ली का स्कोर 64/3
ऋषभ पंत 20 और कोलिन इनग्राम 1 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट
श्रेयस गोपाल ने श्रेयस अय्यर (15) को लियाम लिविंगस्टोन के हाथों कैच आउट किया
7.3 ओवर में दिल्ली का स्कोर 61/3 

7 ओवर में दिल्ली का स्कोर 60/2
ऋषभ पंत 17 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में दिल्ली का स्कोर 29/2
ऋषभ पंत 0 और श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर नाबाद 

दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट
ईश सोढ़ी ने पृथ्वी शॉ (8) को बोल्ड किया
3.2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 28/2 

दिल्ली का पहला विकेट गिरा, शिखर धवन आउट
ईश सोढ़ी ने शिखर धवन (16) को रियान पराग के हाथों कैच आउट किया
3.1 ओवर में दिल्ली का स्कोर 28/1 

2 ओवर में दिल्ली का स्कोर 15/0
शिखर धवन 7 और पृथ्वी शॉ 4 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 116 रनों का लक्ष्य दिया

20 ओवर में राजस्थान का स्कोर 115/9
अरुण आरोन 3 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का नौवां विकेट गिरा, रियान पराग आउट
ट्रेंट बोल्ट ने रियान पराग (50) को शेर्फीन रदरफोर्ड के हाथों कैच आउट किया
20 ओवर में राजस्थान का स्कोर 115/9 

18 ओवर में राजस्थान का स्कोर 97/8
रियान पराग 35 और अरुण आरोन 1 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का आठवां विकेट गिरा, ईश सोढ़ी आउट
ट्रेंट बोल्ट ने ईश सोढ़ी (6) को अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट किया
17.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 95/8 

16 ओवर में राजस्थान का स्कोर 75/7
रियान पराग 22 और ईश सोढ़ी 4 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में राजस्थान का स्कोर 67/7
रियान पराग 18 और ईश सोढ़ी 1 रन बनाकर नाबाद 

राजस्थान का सा‍तवां विकेट गिरा, कृष्णप्पा गौतम आउट
अमित मिश्रा ने कृष्णप्पा गौतम (6) को ईशांत शर्मा के हाथों कैच आउट किया
13.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 65/7 

राजस्थान का छठा विकेट गिरा, स्टुअर्ट बिन्नी आउट
अमित मिश्रा ने स्टुअर्ट बिन्नी (0) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट किया
11.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 57/6 

राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा, श्रेयश गोपाल आउट
अमित मिश्रा ने श्रेयश गोपाल (12) को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट किया
11.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 57/5 

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, महिपाल लोमरोर आउट
ईशांत शर्मा ने महिपाल लोमरोर (8) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट किया 
5.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 30/4 

राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, संजू सैमसन आउट
अक्षर पटेल ने संजू सैमसन (5) को पृथ्वी शॉ के हाथों रन आउट किया
4.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 26/3

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, लियाम लिविंगस्टोन आउट
ईशांत शर्मा ने लियाम लिविंगस्टोन (14) को बोल्ड किया 
3.5 ओवर में राजस्थान का स्कोर 20/2

राजस्थान का पहला विकेट गिरा, अजिंक्य रहाणे आउट
ईशांत शर्मा ने अजिंक्य रहाणे (2) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट किया
2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 11/1 

इस मैच के जरिए राजस्थान रॉयल्स की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनीं रह सकती हैं।
वहीं दिल्ली अंक तालिका में अपना स्थान और मजबूत करना चाहेगा ताकि उसे नॉकआउट में अच्छा पूल मिले। 
 
दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों से 16 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
इस मैच को जीतकर दिल्ली शीर्ष दो टीमों में स्थान बनाने की उम्मीद करेगा।
राजस्थान रॉयल्स 13 मैचों से 11 अंक के साथ अंक तालिका में 6वें स्थान पर है।
नॉकआउट में पहुंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा।

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कोलिन इनग्राम, ऋषभ पंत, शेर्फीन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा। 

राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, संजू सैमसन, रियान पराग, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमरोर, कृष्णप्पा गौतम, श्रेयस गोपाल, ईश सोढ़ी, वरुण आरोन, ओशिन थॉमस। 
ये भी पढ़ें
अरविन्द केजरीवाल को फिर थप्पड़ मारा, दिल्ली में कर रहे थे रोड शो