गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Fresh buying in big stocks saw a rise in early trade
Written By
Last Updated :मुंबई , शुक्रवार, 26 मई 2023 (11:07 IST)

बड़े शेयरों में ताजा खरीदारी से शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त

बड़े शेयरों में ताजा खरीदारी से शुरुआती कारोबार में रही तेजी, सेंसेक्स व निफ्टी में रही बढ़त - Fresh buying in big stocks saw a rise in early trade
Mumbai Stock Market: रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) जैसे बड़े शेयरों में ताजा खरीदारी, विदेशी कोषों की लिवाली और प्रमुख वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच प्रमुख शेयर बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी जारी रही। इस दौरान बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 178.34 अंक चढ़कर 62,050.96 पर पहुंच गया। एनएसई (NSE) निफ्टी 51.1 अंक बढ़कर 18,372.25 पर था।
 
सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, टाइटन और एसबीआई में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी, ऐक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट हुई।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे जबकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में गिरावट हुई। गुरुवार को ज्यादातर अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 98.84 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 61,872.62 पर बंद हुआ था। निफ्टी 35.75 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,321.15 पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 589.10 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत गिरकर 76.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona Update: कोरोना के मरीज और कम हुए, 490 नए मामले और 5707 उपचाराधीन