• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market declined due to the weak trend in the global markets
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 25 मई 2023 (11:08 IST)

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट

वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख से शेयर बाजार में रही गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी में रही गिरावट - stock market declined due to the weak trend in the global markets
Mumbai Share BAZAAR: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख और अमेरिकी में ऋण सीमा को लेकर बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंचने के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार नुकसान के साथ खुला। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 75.1 अंक के नुकसान से 61,698.68 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 31.05 अंक के नुकसान से 18,254.35 अंक पर खुला।
 
हालांकि, बाद में सेंसेक्स कुछ सुधार के साथ 25.46 अंक के नुकसान से 61,748.32 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 16.25 अंक के नुकसान से 18,270.05 अंक पर था। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर नुकसान में थे। वहीं आईटीसी, नेस्ले, कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयर लाभ में कारोबार कर रहा थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे, जबकि जापान का निक्की लाभ में था।
 
रुपया शुरुआती कारोबार में 8 पैसे टूटा : विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के रुख के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कमजोरी के रुख के साथ खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया अपने पिछले बंद स्तर की तुलना में 8 पैसे के नुकसान से 82.76 प्रति डॉलर पर खुला। बुधवार को रुपया 82.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
 
6 मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.02 पर पहुंच गया। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 78.32 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, अस्पताल में भर्ती, हालत बेहद गंभीर