• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex down 251 points in early trade
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 24 मई 2023 (11:05 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 251 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 251 अंक टूटा, निफ्टी में भी रही गिरावट - Sensex down 251 points in early trade
Mumbai Stock Exchange: वैश्विक बाजारों (global markets) में कमजोरी के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी गिरावट के साथ खुले। बाजार भागीदारों को अमेरिकी केंद्रीय बैंक की मई में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार है, इस वजह से उन्होंने सतर्क रुख अपनाया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 251.26 अंक टूटकर 61,730.53 अंक पर आ गया। निफ्टी (Nifty) में भी गिरावट रही।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.3 अंक के नुकसान से 18,269.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर नुकसान में थे, वहीं पॉवर ग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, आईटीसी और एनटीपीसी के शेयर लाभ में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023 आने से पहले बच्चों की मेंटल हेल्थ संभालें