• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. stock market continued to rise for the third day
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 मई 2023 (18:34 IST)

शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स में रही 18 अंक की मामूली तेजी

शेयर बाजार में रही लगातार तीसरे दिन भी बढ़त, सेंसेक्स में रही 18 अंक की मामूली तेजी - stock market continued to rise for the third day
Mumbai Stock Exchange: मुंबई। घरेलू शेयर (Mumbai Domestic stock) बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मामूली 18 अंक की बढ़त में रहा। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।
 
कारोबार के अंतिम घंटे में उतार-चढ़ाव से 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन के उच्च स्तर से नीचे आ गया और अंत में 18.11 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 61,981.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 281.51 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 33.60 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,348 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस और मारुति प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि धातु, औषधि और वाहन क्षेत्रों में लिवाली से घरेलू बाजार सकारात्मक रुख के साथ स्थिर बंद हुए। हालांकि अमेरिकी बाजार से मिले कमजोर संकेत के साथ सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में बिकवाली से बाजार धारणा पर प्रतिकूल असर पड़ा।
 
नायर के अनुसार ऐसी संभावना है कि अमेरिकी बाजार वैश्विक बाजारों को प्रभावित करेगा। निवेशकों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी के ब्योरे के साथ अमेरिकी पीएमआई आंकड़े तथा कर्ज सीमा को लेकर बातचीत के नतीजे का इंतजार है। कोटक सिक्योरिटीज लि. के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि बाजार में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली देखी गई। कुछ आईटी शेयरों में उच्च स्तर पर मुनाफावसूली हुई। हालांकि धातु सूचकांक का प्रदर्शन बेहतर रहा है।
 
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहा था।
 
बाजार प्रतिभागियों को फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की 24 मई को जारी होने वाली बैठक के ब्योरे की प्रतीक्षा है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को लिवाल रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सोने में आई 350 रुपए की गिरावट, चांदी के भाव भी 660 रुपए लुढ़के