गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises due to buying in Reliance and IT shares
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 मई 2023 (11:46 IST)

रिलायंस व आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत

रिलायंस व आईटी शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 147 अंक चढ़ा, निफ्टी भी मजबूत - Sensex rises due to buying in Reliance and IT shares
BSE: मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी (information technology) कंपनियों तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में लिवाली तथा एशियाई बाजारों के मजबूत रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 146.98 अंक की बढ़त के साथ 61,876.66 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.3 अंक के लाभ के साथ 18,258.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पॉवरग्रिड, विप्रो, इन्फोसिस, सन फार्मा, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, टाइटन, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में थे, वहीं इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, नेस्ले, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में थे। इस बीच वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 74.92 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
2 हजार के नोट पर RBI गवर्नर ने दिया बड़ा बयान, इन 10 प्वॉइंट में समझिए