गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. sensex crossed 62,000 mark
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (10:51 IST)

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 62,000 के पार

बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 62,000 के पार - sensex crossed 62,000 mark
विदेशी कोषों की ताजा लिवाली और आईटी शेयरों में बढ़त जारी रहने के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन शुरुआती कारोबार में तेजी रही। इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 187.61 अंक चढ़कर 62,151 पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी भी 69.35 अंक बढ़कर 18,384 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एशियन पेंट्स और आईटीसी में उल्लेखनीय बढ़त हुई।
 
दूसरी ओर टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स में गिरावट का रुख रहा।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की बढ़त में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंगसेंग लाल निशान में था। सोमवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए।
 
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 922.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.29 प्रतिशत चढ़कर 76.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में दिग्गज उद्योगपतियों से मिले पीएम मोदी, इन क्षेत्रों में आएगा निवेश