बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold prices corrected after rbi withdraws rs 2000 notes
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (17:36 IST)

2000 रुपए का नोट RBI के वापस लेने के बाद गोल्ड की कीमतों पर हुआ ये असर

How long will the 2000 note last
मुंबई। gold prices : 2000 का नोट वापस लेने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) फैसले के बाद ज्वेलर्स से सोना- चांदी की खरीद संबंधी पूछताछ बढ़ गई है। दुनिया में चीन के बाद भारत में सोने की खपत सबसे ज्यादा होती है। देश में इस समय सोना लगभग 60,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
 
सर्राफा कारोबारियों के निकाय जीजेसी ने रविवार को कहा कि हालांकि, 2016 में नोटबंदी के दौरान देखी गई स्थिति के विपरीत अब सोने की घबराहटपूर्ण लिवाली नहीं है।
 
वास्तव में पिछले दो दिन में अपने ग्राहक को जानो (केवाईसी) मानदंडों के कठोर नियमों के कारण 2,000 रुपए के नोटों के बदले सोने की खरीद वास्तव में कम रही है।
 
हालांकि सूत्रों ने कहा कि कुछ जौहरियों ने सोना खरीद पर 5-10 प्रतिशत प्रीमियम लेना शुरू कर दिया है जिससे पीली धातु का भाव 66,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है।
 
अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने पीटीआई को बताया कि 2,000 रुपए के नोटों से सोना या चांदी खरीदने को लेकर काफी पूछताछ की जा रही है, इसलिए शनिवार को दुकानों पर ज्यादा ग्राहक आए। हालांकि सख्त केवाईसी नियमों के चलते वास्तविक खरीदारी कम हुई है। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री मारापे ने छुए PM मोदी के पैर, अभिवादन का तरीका देख गले से लगाया; देखें वीडियो