बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Panagariya's statement on Rs 2000 note ban
Written By
Last Updated : शनिवार, 20 मई 2023 (15:54 IST)

2000 की नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बोले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पनगड़िया

2000 की नोटबंदी का अर्थव्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बोले नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष पनगड़िया - Arvind Panagariya's statement on Rs 2000 note ban
Rs 2000 currency notes: नई दिल्ली। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगड़िया (Arvind Panagariya) ने कहा है कि 2000 का नोट वापस मंगाने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले से अर्थव्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि ऐसे वापस हुए नोटों के स्थान पर उसी कीमत में कम मूल्य वर्ग के नोट जारी कर दिए जाएंगे। पनगड़िया ने कहा कि इस कदम के पीछे संभावित मकसद अवैध धन की आवाजाही को और मुश्किल बनाना है।
 
उन्होंने कहा कि हम इसका अर्थव्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष प्रभाव नहीं देखेंगे। 2,000 के नोट की कितनी भी राशि को बराबर कीमत में कम मूल्य वर्ग के नोटों से बदल दिया जाएगा या जमा कर दिया जाएगा। इसलिए धन प्रवाह पर प्रभाव नहीं पड़ेगा।
 
पनगड़िया ने कहा कि 2,000 रुपए के नोट वर्तमान में जनता के हाथों में कुल नकदी का केवल 10.8 प्रतिशत हैं और इसमें से भी ज्यादातर राशि का उपयोग संभवत: अवैध लेनदेन में होता है। आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपए के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कितनी संपत्ति के मालिक हैं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक