गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Stock market gains due to buying in the last hour of trading
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 25 मई 2023 (17:34 IST)

शेयर बाजार में गुरुवार को लौटी तेजी, सेंसेक्स हुआ 99 अंक मजबूत

शेयर बाजार में गुरुवार को लौटी तेजी, सेंसेक्स हुआ 99 अंक मजबूत - Stock market gains due to buying in the last hour of trading
Bombay Stock Exchange: स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी और कारोबार के अंतिम घंटे में तेज लिवाली से बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 99 अंक के लाभ में रहा। वायदा एवं विकल्प खंड में मासिक सौदों के निपटान के अंतिम दिन होने के साथ उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 98.98 अंक की बढ़त के साथ 61,872.62 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी बढ़त रही।
 
कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 61,934.01 अंक तक गया और नीचे में 61,484.66 अंक तक आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) की शुरुआत कमजोर रही। लेकिन अंत में यह 35.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत के लाभ के साथ 18,321.15 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स और महिंद्रा और महिंद्रा प्रमुख रूप से लाभ में रहे। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में विप्रो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे। सेंसेक्स में बुधवार को 208.01 की गिरावट आई थी, वहीं निफ्टी 62.60 अंक नुकसान में रहा था।
 
इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.47 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 1,185.84 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Cheetah in India : चीतों की मौत को लेकर विशेषज्ञ की चेतावनी, बोले- अभी और बुरा हो सकता है...