बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Covid climbs Sensex in anticipation of 19 vaccine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (10:59 IST)

Covid 19 Vaccine के आने की उम्मीद में सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,100 के पार

Bombay Stock Exchange
मुंबई। चौतरफा खरीदारी और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई। कोविड-19 वैक्सीन के जल्द आने की उम्मीद से निवेशकों का विश्वास बढ़ा।
 
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,923.38 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 462.77 अंक या 1.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,881.76 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 136.35 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 11,158.55 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक करीब 3 प्रतिशत की बढ़त आईसीआईसीआई बैंक में हुई। इसके अलावा मारुति, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, पॉवर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक तेजी वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर बजाज फिनसर्व और आईटीसी में गिरावट देखने को मिली।
 
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 398.85 अंक या 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,418.99 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 120.50 अंक या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 11,022.20 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक सोमवार को पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार थे और शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 1,709.97 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, गिनाईं कोरोना काल की उपलब्धियां