बैंक शेयरों में तेजी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,800 के पार
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की तेजी हुई। इस दौरान एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, एचयूएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 217.95 अंक या 0.60 प्रतिशत की तेजी के साथ 36,689.63 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 71.50 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 10,811.45 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 4 प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में हुई। इसके अलावा ओएनजीसी, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, एमएंडएम और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली।
पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 419.87 अंक या 1.16 प्रतिशत बढ़कर 36,471.68 पर और निफ्टी 121.75 अंक या 1.15 प्रतिशत बढ़कर 1039.9.95 पर बंद हुआ था। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,091.08 करोड़ रुपए की इक्विटी बेची।
कारोबारियों के मुताबिक कुछ चुनिंदा शेयरों में सकारात्मक आय रिपोर्ट के कारण खरीद हुई, हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सतर्कता भी बरती जा रही है। इस बीच हांगकांग और सियोल के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और टोकियो लाल रंग में थे। (भाषा)