शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. case against Gajendra Singh Shekhawat in Rajasthan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 जुलाई 2020 (11:08 IST)

बड़ी खबर, राजस्थान टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस

बड़ी खबर, राजस्थान टेप कांड में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस - case against Gajendra Singh Shekhawat in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में ऑडियो टेप वायरल होने के बाद मचे बवाल के बीच शुक्रवार सुबह एसओजी ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया।
 
इस मामले में शेखावत के साथ ही कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और भाजपा नेता संजय जैन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में संजय जैन को हिरासत में लिया है।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राजस्थान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज सुबह आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कोरोना वायरस व चीन की चुनौतियों से निपटने के बजाय केवल सत्ता लूटने का काम कर रही हैं।
 
राजस्थान में शुक्रवार को वायरल हुए दो कथित ऑडियो क्लिप का हवाला देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर हमला बोला और कहा कि राजस्थान की सरकार गिराने के षड्यंत्र में कथित रूप से शामिल शेखावत व अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में मामला दर्ज होना चाहिए।
 
इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भंवर लाल शर्मा व भाजपा के एक नेता संजय जैन की आवाज है।
 
पार्टी ने पूर्व मंत्री व विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा विधायक भंवरलाल शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
ये भी पढ़ें
शाहजहांपुर में दीवार गिरने से मां और 4 बच्चों की मौत, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा