सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Sachin Pilot's companions reached court
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (16:36 IST)

सचिन पायलट के साथी पहुंचे अदालत, विधायकों को अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस को दी चुनौती

सचिन पायलट के साथी पहुंचे अदालत, विधायकों को अयोग्य करार देने संबंधी नोटिस को दी चुनौती - Sachin Pilot's companions reached court
जयपुर। बागी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य करार देने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा जारी नोटिस को सचिन पायलट के साथियों ने राजस्थान उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। अदालत इस याचिका पर गुरुवार दोपहर में सुनवाई करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष द्वारा पायलट सहित कांग्रेस के 19 विधायकों को भेजे गए इस नोटिस पर न्यायमूर्ति सतीशचन्द्र शर्मा की अदालत में सुनवाई होगी।

कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी कि इन 19 विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल होने के पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया है, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सभी को नोटिस जारी किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस, भारत ने कड़े शब्दों में की थी मांग