• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. India gets second consular access to Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 जुलाई 2020 (16:41 IST)

कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस, भारत ने कड़े शब्दों में की थी मांग

कुलभूषण जाधव को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस, भारत ने कड़े शब्दों में की थी मांग - India gets second consular access to Kulbhushan Jadhav
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को आज दूसरी बार काउंसलर एक्सेस दी गई। पाकिस्तान मीडिया ने यह जानकारी दी। भारत ने कड़े शब्दों में पाकिस्तान की सरकार से कुलभूषण जाधव के लिए काउंसलर एक्सेस की मांग की थी।

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान कहा कि वह बिना किसी शर्त कुलभूषण जाधव से मिलने दें। पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि कुलभूषण जाधव ने पुनर्विचार याचिका दायर करने से मना कर दिया है। इस पर भारत ने ऐतराज जताया था।

भारत ने बिना की किसी शर्त के कुलभूषण से मिलने की मांग की थी ताकि वह जाधव से कानूनी विकल्पों पर खुलकर बात कर सकें।

गौरतलब है कि भारतीय नौसेना के रिटायर्ड अधिकारी कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। जाधव को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान में कथित तौर पर तोड़फोड़ और आतंकी कार्रवाई के आरोप में गिरफ्तार किया था।

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का आरोप था कि जाधव ईरान से पाकिस्तान में जासूसी के उद्देश्य से आया था जबकि भारत ने कुलभूषण के जासूसी और तोड़फोड़ में लिप्त होने के आरोपों से इंकार किया है।  कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई है। इस पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय रोक भी लगा चुका है।
ये भी पढ़ें
अयोग्यता मामले में पायलट खेमा सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा नई याचिका