गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kulbhushan Jadhav refused to file petition against death sentence
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , बुधवार, 8 जुलाई 2020 (14:09 IST)

बड़ी खबर, कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पिटीशन से किया इंकार, कॉन्सुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान

बड़ी खबर, कुलभूषण जाधव ने रिव्यू पिटीशन से किया इंकार, कॉन्सुलर एक्सेस देगा पाकिस्तान - Kulbhushan Jadhav refused to file petition against death sentence
इपाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले में पाकिस्तान सरकार ने दूसरी बार भारत को मामले में काउंसलर एक्सेस का प्रस्ताव दिया है। इस बीच यह भी खबरेें है ‍कि जाधव ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से इंकार कर दिया है।
 
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आई खबरों के अनुसार, पाक ने कुलभूषण जाधव को दूसरी बार कॉन्सुलर ऐक्सेस देने का फैसला किया है। इस बीच जाधव ने रिव्यू पिटीशन दाखिल करने से इंकार कर दिया है।
 
अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को पहली बार कॉन्सुलर एक्सेस दिया था, लेकिन सितंबर 2019 में उसने दुबारा कॉन्सुलर एक्सेस देने से मना कर दिया था।
 
पहली बार कुलभूषण को इससे पहले 2 सितंबर कॉन्सुलर एक्सेस दिया गया था और भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया ने उनसे मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद भारत ने बयान जारी कर कहा था कि पाकिस्तान कुलभूषण जाधव पर गलतबयानी करने के लिए काफी दबाव बना रहा है। तब भारत ने एक बार फिर से कॉन्सुलर एक्सेस की मांग की थी जिससे अब पाकिस्तान ने ठुकरा दिया था।
 
कुलभूषण जाधव पाकिस्तान ने साल 2016 से कैद कर रखा है। पाकिस्तान का आरोप है कि कुलभूषण जाधव ने पाकिस्तान की जासूसी की है, जबकि भारत ने इससे इंकार किया है।
ये भी पढ़ें
IIMC को विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित करने का होगा प्रयास,वेबदुनिया से बोले नवनियुक्त महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी