मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. So far 1.31 lakh people have died due to corona virus in America
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जुलाई 2020 (12:58 IST)

अमेरिका में COVID-19 से अब तक 1.31 लाख लोगों की मौत, 29 लाख से अधिक हुए संक्रमित

Coronavirus
न्यूयॉर्क। विश्व महाशक्ति अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (कोविड 19) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और देश में अब तक 29 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं और करीब 1.31 लाख लोगों की मौत हो गई है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने के कारण सोमवार तक 130,902 लोगों की मौत हो गई है और कुल 2,966,409 लोग संक्रमित हुए हैं।

अमेरिका का न्यूयॉर्क स्टेट कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहां वर्तमान में 397,649 लोग कोरोना से संक्रमित हैं और 32,219 लोगों की मौत हो गई हैं। इसके अलावा कैलिफोर्निया, फ्लोरिडा, टेक्सास, न्यूजर्सी, एरिजोना में भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से अलग कर लिया है। अमेरिकी सांसद बॉब मेनेंडेज ने मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, कांग्रेस को राष्ट्रपति कार्यालय से यह जानकारी मिली है कि अमेरिका कोरोना महामारी के बीच डब्ल्यूएचओ से आधिकारिक तौर पर अलग हो गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फरीदाबाद में दिखा मोस्टवांटेड विकास दुबे, इनामी राशि बढ़ाकर 5 लाख