सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. अमेरिका के मिसिसिपी के 8 सांसद कोरोनावायरस से संक्रमित निकले
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 जुलाई 2020 (12:26 IST)

अमेरिका के मिसिसिपी के 8 सांसद कोरोनावायरस से संक्रमित निकले

Coronavirus | अमेरिका के मिसिसिपी के 8 सांसद कोरोनावायरस से संक्रमित निकले
जैकसन (मिसिसिपी)। अमेरिका के मिसिसिपी के कम से कम 8 सांसदों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से लेफ्टिनेंट गवर्नर डेल्बर्ट होजमैन और हाउस स्पीकर फिलिप गुन पहले ही कोरोनावायरस से संक्रमित होने की घोषणा कर चुके हैं।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. थोमस डोब्स ने कहा कि मंगलवार को कैपिटोल के कर्मचारियों और सांसदों के बीच कोरोनावायरस के कम से कम 11 संदिग्ध मामले थे। डोब्स ने कहा कि घातक वायरस राज्य में पार्टी और अन्य संगोष्ठियों में फैल रहा है।
 
उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने और लोगों के एक-दूसरे के काफी नजदीक खड़े होने की वजह से संक्रमण के मामले राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली से लौटा था कोरोना पॉजिटिव, खरीदारी करने क्वारंटाइन सेंटर से भागा