• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 388 अंकों की बढ़त
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 जुलाई 2020 (10:46 IST)

मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 388 अंकों की बढ़त

Bombay Stock Exchange | मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 388 अंकों की बढ़त
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर निवेश धारणा मजबूत रहने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार 1 प्रतिशत चढ़ गए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 388.89 अंक की मजबूती के साथ 37,409.03 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 400 अंकों से अधिक की बढ़त बनाता हुआ 37,425.41 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 97.85 अंक की तेजी के साथ 10,999.45 अंक पर खुला और 11 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 11,013.90 अंक तक पहुंच गया।
 
खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 356.35 अंक यानी 0.96 प्रतिशत की तेजी में 37,376.49 अंक पर और निफ्टी 96.05 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की बढ़त में 10,997.75 अंक पर था।
 
मझौली और छोटी कंपनियों के सूचकांकों में भी तेजी देखी गई। एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी और टीसीएस जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला। अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से बाजार में निवेश धारणा मजबूत रही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महंगाई का झटका, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे डीजल के दाम