शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Rahul Gandhi attacks Modi government
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जुलाई 2020 (11:10 IST)

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, गिनाईं कोरोना काल की उपलब्धियां

Rahul Gandhi
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कोरोना काल के 6 माह में सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
 
राहुल ने अपने ट्वीट में मध्यप्रदेश में सरकार गिराने और राजस्थान में सरकार गिराने की कोशिश करने का भी जिक्र किया है।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां: फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- MP में सरकार गिराई, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की 6वीं सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसी लिए देश कोरोना की लड़ाई में 'आत्मनिर्भर' है।'
 
उल्लेखनीय है कि भारत में मंगलवार को एक दिन में कोरोनावायरस के 37,148 मामले सामने आए और 587 लोगों की मौत हो गई। देश में कोविड-19 से अब तक 11,55,191 संक्रमित हो चुके हैं जबकि 28,084 लोग मारे जा चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
Live Updates : राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, मध्यप्रदेश में 5 दिन का राजकीय शोक