मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स 399 अंक उछला, निफ्टी 11 हजार अंक से ऊपर बंद
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 जुलाई 2020 (19:22 IST)

सेंसेक्स 399 अंक उछला, निफ्टी 11 हजार अंक से ऊपर बंद

Bombay Stock Exchange
मुंबई। वित्तीय और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों को निवेशकों के अच्छे समर्थन की बदौलत सेंसेक्स 399 अंक चढ़कर सोमवार को 37,419 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 11,000 अंक से ऊपर रहा।

शेयर बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। दिन में कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स ऊपर में 37,479 अंक तक गया था।बाद में यह 398.85 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,418.99 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.50 अंक यानी 1.11 प्रतिशत बढ़कर 11,022.20 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे।

वहीं दूसरी तरफ मारुति सुजुकी, सन फार्मा, एनटीपीसी और एलएंडटी नुकसान में रहे। ब्रोकरों के अनुसार कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इससे एशियाई बाजार भी गिरावट के रुख के साथ बंद हुए।
दुनियाभर में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1.45 करोड़ और मरने वालों की संख्या 6.06 लाख से अधिक हो गई है। भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों अनुसार कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 27,497 है जबकि संक्रमितों की संख्या 11 लाख के ऊपर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
40 किलो चांदी की ईंट से अयोध्या में भूमिपूजन करेंगे PM मोदी