गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 'Yellow alert' in 13 districts of Kerala
Written By
Last Updated :तिरुवनंतपुरम , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (17:13 IST)

kerala Weather Alert: मौसम विभाग ने केरल के 13 जिलों में जारी किया 'येलो अलर्ट'

kerala Weather Alert: मौसम विभाग ने केरल के 13 जिलों में जारी किया 'येलो अलर्ट' - 'Yellow alert' in 13 districts of Kerala
kerala Weather Alert:  केरल के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हो रही है जिससे शनिवार को सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोट्टयम को छोड़कर राज्य के 13 से 14 जिलों में 'येलो अलर्ट' (Yellow Alert) जारी किया है। 'येलो अलर्ट' में 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
 
कई स्थानों से पेड़ गिरने, जलभराव और दीवारें ढहने की खबरें आई हैं, लेकिन राज्य में कहीं भी किसी प्रकार के बड़े हादसे की सूचना नहीं है। राज्य में बीते 2 दिनों से बारिश जारी है। भारी बारिश की वजह से अलप्पुझा जिले के कुट्टनाद क्षेत्र के एदथुआ में सैकड़ों एकड़ धान की फसल खराब हो गई।
 
जिला अधिकारियों ने यहां बताया कि बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर राज्य की राजधानी के समीप अरुविक्कारा बांध के शटर 160 सेंटीमीटर तक उठा दिए गए हैं। आने वाले घंटों में बारिश के तेज होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों से अधिक सतर्क रहने का आग्रह किया और मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के निर्देश दिए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
2000 के नोट को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, 7 अक्टूबर तक बदले जा सकेंगे