• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Cold is creeping in North India including Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 30 सितम्बर 2023 (08:26 IST)

Weather Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत में दबे पांव आ रही ठंड, आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Weather Updates: दिल्ली समेत उत्तर भारत में दबे पांव आ रही ठंड, आज इन राज्यों में हो सकती है बारिश - Cold is creeping in North India including Delhi
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अगले 2 से 3 दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (southwest monsoon) के उत्तर-पश्चिम और पश्चिम मध्यभारत के अतिरिक्त क्षेत्रों से प्रस्थान करने के लिए स्थितियों में सुधार हो रहा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है।
 
अक्टूबर के पहले सप्ताह में असम और मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश, आंधी-बिजली गिरने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और गंगीय पश्चिम बंगाल में रविवार तक गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम भारी बारिश और बिजली गिरने की अच्छी संभावना है।
 
दिल्ली में हल्की ठंड : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगी है। मौसम​ विभाग के अनुसार भारत के मैदानी भागों में सुबह और रात के समय हल्की धुंध नजर आ सकती है। बारिश की संभावना नहीं बन रही है। कुछ मौसमी घटनाक्रमों के चलते हल्की-फुल्की फुहारें पड़ सकती हैं लेकिन उत्तर भारत में फिलहाल बारिश की संभावना बहुत कम बनी हुई है।
 
आईएमडी के मुताबिक 30 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल में और 30 सितंबर, 1 और 2 अक्टूबर को ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। अंडमान द्वीप समूह में 65 मील प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ तूफानी मौसम का अनुमान है।
 
कर्नाटक के उत्तरी तट पर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के तहत दक्षिण कोंकण और गोआ के पास पूर्वी मध्य अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। संबंधित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके उसी क्षेत्र में एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और अगले 24 घंटों के दौरान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है।
 
म्यांमार और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से पूर्वोत्तर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र बनने और उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है। तमिलनाडु तट के पास दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
 
ओडिशा में भारी बारिश की संभावना : भुवनेश्वर से मिले समाचार के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के बाद भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार से ओडिशा में भारी बारिश की संभावना जताई है जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार कर लिया है।
 
आईएमडी ने बताया कि कम दबाव वाला यह क्षेत्र, अभी पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के इलाके के ऊपर बना हुआ है। विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान यह क्षेत्र उत्तर ओडिशा और उससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों की ओर बढ़ेगा। मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार से पूरे ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है जिसकी वजह से निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ और कुछ जगहों पर भूस्खलन हो सकता है।
 
मौसम विभाग ने क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर और भद्रक जिलों में शनिवार सुबह 8.30 बजे तक भारी बारिश (7 से 11 सेंटीमीटर) की संभावना जताई है। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने जिलाधिकारियों को लिखे एक पत्र में प्रशासन से कम दबाव वाले क्षेत्र से होने वाली बारिश से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
 
केरल में लगातार भारी बारिश से ट्रैफिक जाम : तिरुवनंतपुरम से मिले समाचार के अनुसार केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को लगातार भारी बारिश होने के कारण निचले इलाकों में पानी भर गया और यातायात बाधित हुआ। इसके कारण अधिकारियों ने राज्यभर के पहाड़ी क्षेत्रों और तटीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया।
 
हालांकि राज्य में कहीं भी किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है लेकिन शुक्रवार रात से तेज हवाओं के साथ लगातार हो रही बारिश और भीषण जलभराव के कारण कई जगहों पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। जलस्तर में वृद्धि के बाद राजधानी के पास पेप्पारा और नेय्यर बांधों सहित कुछ बांधों के शटर खोल दिए गए। मछुआरों को खराब मौसम और अशांत समुद्र के कारण समुद्र में न जाने का निर्देश दिया गया है।
 
लगातार बारिश के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 जिलों- तिरुवनंतपुरम, अलाप्पुझा, कन्नूर और कासरगोड के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। इसके अलावा शेष 10 जिलों- कोल्लम, पथनमथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्णाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, वायनाड और कोझिकोड में 'येलो अलर्ट' जारी किया है। 
 
एजेंसी ने तट पर रहने वाले लोगों से समुद्र की उथल-पुथल को देखते हुए अतिरिक्त सतर्क रहने और मछली पकड़ने के जाल, नावों आदि सहित अपनी आजीविका के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने लगातार बारिश के कारण संक्रामक रोगों के संभावित प्रसार के बारे में जनता को आगाह किया और कहा कि अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
 
आज की संभावित गतिविधि: स्काईमेट (skymate) के अनुसार आज शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है।
 
पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। उत्तरप्रदेश, सिक्किम, पूर्वी मध्यप्रदेश और आंतरिक तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Gommatgiri Indore: क्या है गोम्मटगिरि विवाद, क्यों है जैन और गुर्जर समाज आमने-सामने?