रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Why did Nitin Patel withdraw his name from Mehsana Lok Sabha seat
Last Modified: रविवार, 3 मार्च 2024 (20:54 IST)

नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से क्यों वापस लिया नाम? जानिए क्या बताई वजह

नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट से क्यों वापस लिया नाम? जानिए क्या बताई वजह - Why did Nitin Patel withdraw his name from Mehsana Lok Sabha seat
Why did Nitin Patel withdraw his name from Mehsana Lok Sabha seat : 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा ने 195 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान किया है। इसमें आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किए भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने फेसबुक पर पोस्ट करके मेहसाणा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है।
खबरों के अनुसार, गुजरात में अभी 11 सीटों के लिए नामों का ऐलान होना बाकी है। इस सबके बीच गुजरात के पूर्व उपमुख्यमंत्री सीएम नितिन पटेल ने मेहसाणा लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी को वापस लेने का ऐलान किया है। 2021 में जब गुजरात में भाजपा ने नो रिपीट थ्योरी लागू की थी, तब नितिन पटेल मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के डिप्टी थे। वह गुजरात के चार मुख्यमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं।

मेहसाणा सीट को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं : मेहसाणा सीट पर अभी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया है। गुजरात के सियासी गलियारों में मेहसाणा सीट पर नितिन पटेल को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन अब इस सीट को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं।
पटेल ने कहा, मैंने कुछ वजहों से मेहसाणा लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि माननीय नरेंद्र भाई मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें और पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएं।
वहीं पवन सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। गौरतलब है कि गुजरात में साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने सभी 26 सीटें जीतकर इतिहास रचा था। आगामी चुनाव में भी सभी सीटों पर कब्जा करने का बीजेपी का लक्ष्य है। फोटो सौजन्‍य : टि्वटर/एक्स
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Election 2024 : कैबिनेट बैठक में PM मोदी की मंत्रियों को सलाह, विवादित बयानों और डिप फेक से बचें