गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. चर्चित लोकसभा क्षेत्र
  4. Who is bjp candidate madhvi latha contesting election against owaisi from hyderabad
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2024 (13:20 IST)

कौन हैं माधवी लता, जिन्हें भाजपा ने ओवैसी के खिलाफ हैदराबाद से दिया टिकट

1994 से इस सीट पर है ओवैसी परिवार का कब्जा

madhvi lata and owasi
Hyderabad loksabha election : तेलंगाना की हैदराबाद सीट पर भाजपा ने इस बार माधवी लता को उतारा है। इस सीट को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। 1984 से ही इस सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा है।
माधवी लता एक भरतनाट्टम नृत्यांगना और डॉक्टर हैं। वे हैदराबाद में विरिंची हॉस्पिटल की चेयर पर्सन है। वे लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट और लतामा फाउंडेशन की प्रमुख हैं। माध्वी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। इन दिनों वे सनातन पर अपने भाषणों को लेकर काफी चर्चा में हैं।
 
भाजपा ओवैसी से इस सीट पर ओवैसी परिवार को हराने के लिए काफी जोर लगा रही है। पार्टी ने पहली बार महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा है। 
 
हैदराबाद की 7 में से 6 पर AIMIM : हैदराबाद लोकसभा सीट का परिसीमन आखिरी बार 2008 में हुआ था। यहां की 7 विधानसभा सीटों में से 6 पर AIMIM का कब्जा है। केवल गोसामहल सीट से भाजपा के टी राजा सिंह चुनाव जीतते रहे हैं। 
हैदराबाद सीट का इतिहास : तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों में से हैदराबाद सबसे हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। 1952 में अकबर मोहिउद्दीन ने कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव जीता। इसके बाद विनायक राव कोरटकर, गोपालैया सुब्बू कृष्ण मेलकोटे, और केएस नारायण ने हैदराबाद से चुनाव जीता।
 
यह सीट 1984 से ही ओवैसी परिवार के पास है। सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी 1999 तक से यहां से सांसद चुने जाते रहे इसके बाद से उनके बेटे असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 
 
2019 में भाजपा के डॉक्टर भगवत राव को ओवैसी से यहां से 2.82 लाख वोटों से हराया था। इससे पहले 2014 में भी डॉ. राव को ओवैसी ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था।
 
1996 में पूर्व दिग्गज भाजपा नेता वेंकैया नायडू को भी सुल्तान सलाहुद्दीन के हाथों 73,273 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Himachal Political Crisis : निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर बोले, सरकार को नहीं बचा पाएगी दबाव की रणनीति