1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress angry on trump tariff, ask what india got from trump modi friendship
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 31 जुलाई 2025 (10:28 IST)

अमेरिकी टैरिफ पर भड़की कांग्रेस, पूछा ट्रंप और मोदी की दोस्ती से हमें क्या मिला?

modi trump friendship
Congress on trump tariff : ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के ऐलान से देश में सियासी बवाल मच गया। आज इस मामले में संसद में हंगामे के आसार है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले, तारीफ तारीफ में ही टैक्स लग गया। यह भारत के लिए बड़ा धक्का है। उन्होंने सवाल किया कि ट्रंप और मोदी की दोस्ती से हमें क्या मिला? क्यों चुप है मोदी? ALSO READ: Trump tariff on India : डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार
 
सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में जयराम रमेश ने कहा कि भारत के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं! 10 मई से अब तक ट्रंप 30 बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को रुकवाया। ये दावे उन्होंने चार अलग-अलग देशों में किए हैं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि 18 जून को ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पाकिस्तान सेना प्रमुख और पहलगाम आतंकी हमलों के सूत्रधार की दोपहर के भोजन पर मेज़बानी की। 30 जुलाई को उन्होंने भारत से अमेरिका को होने वाले निर्यात पर 25% टैरिफ और रूस से भारत की तेल व रक्षा खरीद पर अतिरिक्त पेनल्टी लगा दी। साथ ही, ईरान से संबंध रखने के आरोप में न्यूनतम 6 भारतीय कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाए।
 
इसी दिन ट्रंप ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका पाकिस्तान को उसके तेल (और गैस) भंडारों की खोज और विकास में मदद करेगा। यह उस वित्तीय सहायता से अलग है, जो वे पहले ही पाकिस्तान को IMF और वर्ल्ड बैंक से दिलवा चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी देश में टमाटर, प्याज़ और आलू की क़ीमतों को लेकर TOP चुनौती की बात करते थे। अब भारत को CAP- चीन, अमेरिका और पाकिस्तान से उत्पन्न राजनीतिक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप से अपनी निजी दोस्ती में बहुत निवेश किया, ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग से किया था। लेकिन अब दोनों नेताओं को यह भलीभांति समझ आ गया है कि उन्हें उनके अहंकार और आत्ममुग्ध स्वभाव के जरिए किस तरह साधा जा सकता है।
 
वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी एक पर अपनी पोस्ट में कहा, मोदी सरकार और उसके दूरदर्शी विदेश मंत्री को स्टैंडिंग ओवेशन बनता है! अमेरिका की मान्यता पाने की बेतहाशा दौड़ में इन्होंने पुराने मित्रों को ठुकरा दिया। अब अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ तेल समझौता कर लिया है। ऊपर से हंसते हुए कहता है: 'कौन जाने, शायद एक दिन पाकिस्तान भारत को तेल बेचे!' अच्छे दिन दिखाने का वादा था, और क्या-क्या दिन दिखा रहे हैं!

बहरहाल कांग्रेस समेत संपूर्ण विपक्ष आज इस मामले में संसद में उठाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में आज संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन में एयर ट्रैफिक कंट्रोल में गड़बड़ी, 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल, हजारों यात्री परेशान